सरकारी स्कूल में बच्चे कर रहे मजदूरी: DEO ने भेजा प्रधान पाठक को शोकॉज नोटिस, कार्रवाई की दी चेतावनी

wages
X

स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराते हुए प्रधान पाठक 

जांजगीर चाम्पा जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने वाले प्रधान पाठक को DEO ने नोटिस भेजा है। जिसमें उन्हें तत्काल जवाब देने के लिए कहा गया है।

मुकेश बैस- जांजगीर चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। यहां के प्रधान पाठक ने कलम की जगह विद्यार्थियों के हांथो में फावड़ा थमा दिया। जिसके बाद बच्चे फावड़ा लेकर रेत, गिट्टी और सीमेंट मिलाते नजर आए। पढाई करने के लिए गए बच्चों से मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बम्हनीडीह ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द का है। श्रमिक की तरह काम करते हुए बच्चों का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि, पढ़ाई करने गए हुए बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लिया है।

DEO ने दिया शोकॉज नोटिस
कलेक्टर के संज्ञान लेने के बाद अब DEO ने प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में प्रधान पाठक को आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश हैं। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story