सोना के साथ चांदी भी हुई लखटकिया: खरीददार और निवेशक भी बिदके, खरीदी हुई आधी

सोना के साथ चांदी भी हुई लखटकिया : खरीददार और निवेशक भी बिदके, खरीदी हुई आधी
X

 File Photo 

सोने और चांदी की लगातार बढ़ती कीमत के कारण निवेशक इसकी तरफ ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सोने और चांदी की कीमत एक लाख के पार हो गई है।

रायपुर। सोने और चांदी की लगातार बढ़ती कीमत के कारण निवेशक इसकी तरफ ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सोने और चांदी की कीमत एक लाख के पार हो गई है। सबसे ज्यादा कीमत चांदी की बढ़ रही है। कारोबारियों का कहना है कि अब इसके दाम कम होने वाले नहीं हैं। आने वाले समय में चांदी के दाम और बढ़ेंगे। दाम बढ़ने के बाद भी राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश में कारोबार कम नहीं हुआ है, बल्कि निवेशकों के कारण कारोबार में इजाफा हो गया कारोबार में इजाफा हो गया है। लोगों ने अपनी खरीदारी का तरीका बदल दिया है। अब लोग 20 ग्राम के स्थान पर 10 ग्राम और 10 ग्राम के स्थान पर 5 ग्राम सोना ले रहे हैं। ऐसा ही चांदी में भी हो रहा है।

अपने प्रदेश में वैसे तो रोज सोने पर करीब 20 करोड़ का निवेश होता है, लेकिन लगातार बढ़ती कीमत के कारण अब रोज करीब 25 करोड़ निवेश हो रहा है। चांदी की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। इसमें पहले भी रोज पांच से छह करोड़ का निवेश होता था जो बढ़कर अब 8 करोड़ का हो गया है।

अब कम ग्राम की खरीदी
सोने और चांदी के बढ़ते दाम के कारण प्रदेश में इसका कारोबार प्रभावित नहीं हुआ है। प्रदेश में रोज 50 करोड़ के आस-पास का कारोबार होता है जो कम न होकर अब और बढ़ गया है, क्योंकि निवेशक सोने और चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। ग्राहक भी पहले जैसी ही खरीदारी कर रहे हैं। फर्क सिर्फ यह है कि अब ग्राहकों ने खरीदारी का तरीका बदल दिया है। सराफा कारोबारी हरख मालू के मुताबिक जब सोने की कीमत 50 हजार रुपए थी, तब ग्राहक एक लाख के अपने बजट में 20 ग्राम की खरीदारी करते थे, अब ऐसे ग्राहक दस ग्राम की खरीदारी कर रहे हैं। इसी तरह से दस ग्राम लेने वाले ग्राहक पांच ग्राम ले रहे हैं। ऐसे में कारोबारियों के पास पैसा उतना ही आ रहा है।

कारोबारी बोले-जितना बजट, उतनी खरीदी
चांदी कारोबारी लक्ष्मी नारायण लाहोटी के मुताबिक, चांदी की खरीदारी भी अब सोने की तरह हो रही है। 50 ग्राम चांदी के जेवर लेने वाले अब 30 ग्राम के जेवर ले रहे हैं। सब कुछ बजट का खेल है। जिसका जितना बजट है, उसके हिसाब से खरीदारी हो रही है। बाजार पर कीमत का कोई असर नहीं है।

चांदी की कीमत ज्यादा बढ़ी
दो माह पहले तक सोने और चांदी की कीमत लगभग एक समान चल रही थी लेकिन अब चांदी की कीमत में तेजी से इजाफा हो रहा है। चांदी के दाम इस समय एक लाख 20 हजार के करीब पहुंच गए हैं। इसके दाम बहुत जल्द सवा लाख तक पहुंच जाएंगे। कारोबारियों के मुताबिक इसके दाम इस साल डेढ़ लाख के पार जा सकते हैं। सोना भी सवा लाख तक जा सकता है।

सोने की कीमत में लगातार इजाफा
सोने की कीमत में इस साल लगातार इजाफा हो रहा है। पहली बार 21 अप्रैल को राजधानी रायपुर में सोने के दाम जीएसटी के साथ एक लाख रुपए थी। इसके बाद मई में सोने की कीमत कम हो गई। दो जून को कीमत फिर से एक लाख के पार हो गई। इसके बाद फिर से कीमत कम हुई और अब फिर से कीमत एक लाख के पार होकर रिकॉर्ड कीमत हो गई है। जुलाई में कीमत एक लाख के पार होकर अब रिकार्ड कीमत हो गई है। सोना इस समय एक लाख चार हजार के करीब है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story