शमशान में मिला नर कंकाल: लापता 'लाली' की आई याद, पुलिस ने कंकाल जब्त कर भेजा DNA टेस्ट को

लापता लाली की आई याद, पुलिस ने कंकाल जब्त कर भेजा DNA टेस्ट को
X

श्मशान के पास प्राप्त हुआ नरकंकाल

लोरमी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी। पुलिस को इस मामले में श्मशान घाट के पास नर कंकाल और कुछ अवशेष प्राप्त हुए है।

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के बहुचर्चित 'लाली' लापता कांड एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल पास ही के एक शमशान में एक मानव कंकाल मिला है। कुछ कपड़े और बाल भी बरामद हुए हैं। इन सब बरामद चीजों के बारे में आशंका है कि, वे लापता लाली के हो सकते हैं। बहरहाल बरामद चीजों को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि, कोसाबाड़ी गांव की एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची लाली मां के साथ सोते हुए घर से ही देर रात लापता हो गई। कई दिनों की तलाशी के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर ईनाम भी घोषित किया है। अब इस मामले में पुलिस को एक अहम सुराग मिलने की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस को कोसाबाड़ी गांव से सटे श्मशान घाट के पास बच्चियों के कुछ कपड़े, नरकंकाल और सिर के बाल मिले है। इस मामले में प्राप्त अवशेष और कंकाल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है।


DNA रिपोर्ट का इंतजार
इस जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई हैं और स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि, मामला नरबलि का हो सकता है। इस मामले को लेकर एसपी भोजराम पटेल ने बताया है कि, शमशान घाट पर मिले नरकंकाल और कपड़े की डीएनए जांच कराई जाएगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि कंकाल उसी मासूम बच्ची के हैं अथवा नहीं, जो 12 अप्रैल की रात से लेकर अब तक घर से लापता है। एसपी ने कहा है कि, प्राप्त अवशेष इस मामले में जरूरी सुराग साबित हो सकते हैं। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story