बिलासपुर में डबल सुसाइड की कोशिश: रामसेतु पुल पर चढ़ी युवती, तो वहीं युवक ने नदी में लगाई छलांग, दोनों सुरक्षित

girl
X

सुसाइड करने के लिए पुल पर चढ़ी युवती 

बिलासपुर में दो अलग- अलग जगहों पर एक लड़की और युवक ने सुसाइड करने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो लोगों के सुसाइड करने के प्रयास से हड़कंप मच गया है। यहां के दो अलग- अलग जगहों में लोग जान देने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद लोगों की सूझबूझ से दोनों की जान बचाई गई। पहली घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पर एक युवती रामसेतु पुल पर सुसाइड करने चढ़ गई। इस दौरान लोगों की सूझबूझ से युवती की जान बची।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती पुल पर चढ़कर नदी में कूदकर सुसाइड करना चाहती थी। वहीं पास में खड़े युवकों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर रखा। जिसके बाद उसे एक ने पीछे से पकड़ा और पुल से नीचे उतारा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल युवती को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है।

युवक ने नदी में लगाई छलांग
वहीं बिलासपुर में ही रात ढाई बजे एक युवक ने शराब के नशें में नदी में छलांग लगा दी। युवक ने सुसाइड करने के मकसद से नदी में छलांग लगाई थी। इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय युवकों ने उसे ऐसा कदम उठाते देख लिया। जिसके बाद युवकों ने नदी से निकाल जान बचाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story