सरगुजा के सभी थाना-चौकी में जनरल परेड: हर मंगलवार और शुक्रवार जवानों की लगेगी क्लास

थाना बतौली
आशीष कुमार गुप्ता -बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सभी थाना -चौकी में मंगलवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही परेड के माध्यम से पुलिस बल को अनुशासन में रखकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने निर्देश दिए हैं । सरगुजा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर हर मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सभी थाना - चौकी में जनरल परेड का आयेाजन किया जाएगा।
बतौली और कमलेश्वरपुर थाना में जनरल परेड
वहीं मंगलवार 20 मई को बतौली और कमलेश्वरपुर थाना में जनरल परेड का आयोजन किया गया। थाना प्रभारियों ने जनरल परेड के दौरान अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वेशभूषा चेक किया। पुलिस फोर्स को ड्यूटी और परेड के दौरान साफ -सफाई के साथ वर्दी पहनने के आने का निर्देश दिए हैं।
थाना परिसर को साफ रखने का दिए निर्देश
थाना प्रभारियों ने थाना परिसर में ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की टोली बनाकर परेड कराया गया। अधिकारियाों और कर्मचारियों को थाना परिसर की साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के कर्तव्यों की समीक्षा की गई। पुलिस की टीम को आजनता के हित में तत्काल अपनी सेवाएं देने का निर्देश दिए हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस जनरल परेड के दौरान थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, थाना कमलेश्वरपुर से सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज और थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।