नदी में बह गई कार: कार सवारों को ग्रामीणों ने बचाया, पेंड्रा क्षेत्र में लगातार बारिश से बौराईं नदियां, देखिए VIDEO

Pulling out a car swept away in the flood with the help of a JCB
X

बाढ़ मेंबही कार को JCB की मदद से निकलते हुए

पेंड्रा जिले में तेज बारिश से कलेवा नाला उफान पर, पुलिया से कार बहने की घटना, ग्रामीणों ने कार सवारों को बचाया गया।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इसी बीच पेंड्रा के कारीआम मार्ग पर एक खौफनाक हादसा सामने आया। जहां तेज बहाव में एक कार पुलिया से बह गई।

पेंड्रा बस्तीबगरा मुख्यमार्ग में कोटमीखुर्द के पास पड़ने वाले कलेवा नाला अब ऊफान पर है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई। रास्ता बंद हो गया है। बस्ती बगरा से पेंड्रा या बिलासपुर जाने के लिए एक ही यह मुख्य मार्ग है जो बाधित हो गया है। जिसके कारण बस्तीबगरा का जिला मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया है।

ग्रामीणों की मदद से बच गए कार सवार
गौरतलब है कि, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जोगीसार और कारीआम में गुरुवार को एक हादसा हो गया, जब तेज़ बारिश के बीच एक कार फिसलकर उफनते नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार लोगों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है। कार को जेसीबी की मदद से ग्रामीणों ने बहार निकाला है। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक तेज बहाव और कम दृश्यता में वाहन का संतुलन खो बैठा और सीधे सड़क से नीचे पुलिया पर जा गिरा। वहीं आसपास के ग्रामीणों द्वारा देरी न करते हुए कार सवारों को बाहर निकाला गया तो वहीं कार को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story