व्यापारी के घर बड़ी डकैती: परिवार को बनाया बंधक, लाखोें रुपये और सोने के जेवरात लेकर हुए फरार

Businessmans family became victim of robbery
X

व्यवसायी परिवार बना लूट का शिकार

गरियाबंद में देर रात नकाबपोश डकैतों ने व्यवसायी के घर में घुसकर चाकू की नोक पर करीब 4 लाख रुपये नगद और 400 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिए।

गोरेलाल सिन्हा - गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। एक प्रतिष्ठित व्यवसायी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में लगभग 6 से 7 नकाबपोश डकैत देर रात घुस आए और चाकू की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया। यह पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चरौदा गांव का है।


जारी है लुटेरों की तलाश
जानकारी के अनुसार, डकैत घर के पीछे से प्रवेश कर अंदर घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए ताकि वे किसी को खबर न कर सकें। इसके बाद लुटेरों ने करीब तीन से चार लाख रुपये नगद और लगभग 400 ग्राम सोने के आभूषण ले गए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि पुलिस को खबर करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह वारदात न केवल गांव में बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और डकैतों की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story