दंतैल हाथियों की दहशत: फिंगेश्वर-पांडुका क्षेत्र के 30 गांवों में हाई अलर्ट

terror of tusker elephants
X

दंतैल हाथियों का आतंक

गरियाबंद जिले में दो दंतैल हाथियों के आतंक से दहशत का माहौल है। फिंगेश्वर और पांडुका क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी से 30 से ज्यादा गांवों में हाई अलर्ट जारी।

अश्वनी सिन्हा - गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो दंतैल हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। बीती रात हाथियों की आमद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जिले के फिंगेश्वर और पांडुका क्षेत्र में इन जंगली हाथियों की मौजूदगी के चलते 30 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते हाथियों को ट्रैक करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

गांव में मची तबाही
जानकारी के अनुसार, एक हाथी फिलहाल फिंगेश्वर क्षेत्र के सरकड़ा के जंगलों में घूम रहा है, जबकि दूसरा हाथी पांडुका क्षेत्र के खदराही गांव तक पहुंच गया है। खदराही गांव में हाथी ने घरों के आसपास तबाही मचाई और फसलों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि, रातभर लोगों की नींद उड़ी रही और पूरा गांव डर के साए में रहा।

बारिश के कारण निगरानी में हो रही परेशानी
इसी बीच झरझरा माता मंदिर वॉटरफॉल के पास भी हाथी की मौजूदगी की सूचना मिली है, जिसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वन विभाग की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि, वे किसी भी स्थिति में बाहर न निकलें और हाथियों से दूरी बनाए रखें। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, बारिश के कारण हाथियों की मूवमेंट पर निगरानी रखना काफी चुनौतीपूर्ण हो रहा है। जिससे हाथियों को ट्रैक करने में परेशानी हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story