बाय-बाय इंस्टाग्राम फैमिली: सोशल मीडिया में स्टोरी डालकर युवक फंदे पर झूला

Deceased Gyanendra Dhruv
X

मृतक ज्ञानेंद्र ध्रुव

गरियाबंद में 17 वर्षीय युवक ज्ञानेंद्र ध्रुव ने इंस्टाग्राम पर आखिरी स्टोरी पोस्ट करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

अश्वनी सिन्हा - गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से से एक बेहद दुखद और चिंताजनक मामला सामने आया है। जहां 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान ज्ञानेंद्र ध्रुव के रूप में हुई है। यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुण्डल का है।

अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स को लास्ट गुड बाय
इस हृदयविदारक घटना से पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'लास्ट स्टोरी इंस्टाग्राम फैमिली'। जानकारी के अनुसार, इसके कुछ ही देर बाद उसने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।


आत्महत्या का कारण अज्ञात
घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन सोशल मीडिया पर युवक की अंतिम पोस्ट ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सोशल मीडिया अकाउंट व अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story