गजपल्ला वॉटरफॉल में डूबी युवती: 22 घंटे बाद मिला महविश का शव, खोजबीन में आ रही थी कई चुनौतियां

गजपल्ला वाटरफॉल में रायपुर के रहने वाली महविश खान रहस्य तरीके से डूब कर लापता हो गई थी
X

महविश का शव

गरियाबंद जिले के गजपल्ला वाटरफॉल में रायपुर की युवती डूब गई है। 22 घंटे बीत जाने बाद भी महविश का शव मिला है। फ़िलहाल SDRF की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी।

अश्विनी सिन्हा-गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गजपल्ला वाटरफॉल में रायपुर के रहने वाली महविश खान रहस्य तरीके से डूब कर लापता हो गई थी। लेकिन 22 घंटे बीत जाने बाद भी महविश का शव मिल गया है। वहीं महविश के परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है।


वाटरफॉल के अंदर रेस्क्यू टीम को दो बड़े 30 से 40 फिट गहरे सुरंग मिले है। 23 से भी ज्यादा SDRF, पुलिस बल, वन अमला टीम रेस्क्यू में जुटा हुआ है। यह जगह खतरनाक होने की वजह से इस वाटरफॉल को पर्यटकों के लिए अलाऊ नहीं किया गया था। लेकिन पर्यटक कई रास्तों से यहां तक पहुंच ही जाते है। यहां आने के लिए पर्यटकों को 80 फीट ऊपर पहाड़ की चढ़ाई और उतरना पड़ता है। इसलिए रेस्क्यू टीम को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर मधुमक्खियां है जो कभी भी हमला कर सकती हैं।

SDRF का अंडर वाटर कैमरा 10 फीट जाने के बाद हो रहा बंद
वहीं SDRF का अंडर वाटर कैमरा 10 फीट पानी के अंदर जाने के बाद बंद हो जा रहा है। गोताखोर गहराई तक नहीं जा पा रहे हैं। क्योंकि, अंदर दो बड़े सुरंग है। ऐसे में रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story