शर्मनाक करतूत करने वाले शिक्षक पर FIR: की थी नशे में छात्र से की गाली- गलौज, कार से कुचलने की कोशिश

गरियाबंद जिले में शिक्षक खोवा दीवान ने शराब के नशे में छात्र से गाली-गलौज करते हुये कार से कुचलने की कोशिश की थी
X

फिंगेश्वर थाना 

गरियाबंद जिले में शिक्षक खोवा दीवान ने शराब के नशे में छात्र से गाली-गलौज करते हुये कार से कुचलने की कोशिश की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शिक्षक खोवा दीवान ने शराब के नशे में अपने ही स्कूल के छात्र से गाली-गलौज करते हुये कार से कुचलने की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित छात्र ने पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्र की शिकायत पर फिंगेश्वर थाने में FIR दर्ज हुआ है। शिक्षक के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। वहीं मोटर विकल के तहत कार्यवाही कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित छात्र ने बताया कि, वह फिंगेश्वर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में स्कूल का शिक्षक अपनी कार से आया और गाली-गलौज करने लगा। छात्र ने आगे कहा कि, शिक्षक शराब के नशे में था। विरोध करने पर उसने उसे अपनी कार से कुचलने की कोशिश की। किसी तरह से उसनी अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों के पहुंचते ही वह भाग निकला।

परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
शिक्षक के भागने के बाद छात्र घर पहुंचा और घटना की जानकारी घर वालों को दी। जिसके बाद परिजन फिंगेश्वर थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story