बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा शराबी युवक: मचाया हाई वोल्टेज ड्रामा, डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ा शराबी युवक
अश्वनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शराबी युवक ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा मचाया। डेढ़ घंटे की मश्कत के बाद पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया गया। गनीमत रही कि, घटना के दौरान बिजली बंद था, नहीं तो युवक की जान जा सकती थी। यह मामला फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले का है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले में एक शराबी युवक संभु देवार नशे की हालत में ने ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। यह देखकर अफरा- तफरी मच गई और सैकड़ो की संख्या में लोग देखने पहुंचे। यह देख वहां मौजूद लोगों के हाथ- पैर फूल गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। डेढ़ घंटे की मश्कत के बाद पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया। गनीमत रही कि, घटना के दौरान बिजली बंद था, नही तो युवक की जान जा सकती थी।
गरियाबंद जिले में एक शराबी युवक ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा मचाया। डेढ़ घंटे की मश्कत के बाद पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया गया। pic.twitter.com/JQp2jln4WO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 16, 2025
रायपुर में युवकों ने नशे में मचाया था जमकर हंगामा
रायपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां आधी रात को बस स्टैंड क्षेत्र में तीन नशे में धुत युवक हंगामा करते नजर आए। उपद्रवी युवकों ने सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी और पार्षद बद्री गुप्ता के बैनर-पोस्टरों को फाड़ डाला। घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उपद्रव में प्रयुक्त वाहन (कार) को भी जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है और उनके नशे की जांच भी की जा रही है।
