प्रभारी प्रिंसिपल गिरफ्तार: छात्रों के विरोध और तालेबंदी के बाद पुलिस ने पकड़ा, छात्राओं ने लगाया बैड का आरोप

पुलिस में प्रभारी प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद शिक्षा विभाग बैड टच मामले में बड़ी कार्यवाही की है। छात्रों के विरोध और तालेबंदी के बाद अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार सुबह स्कूल परिसर से उसे हिरासत में ले लिया गया। छात्रों ने प्रिंसिपल पर अभद्र व्यवहार, नंबरों में गड़बड़ी और मनमानी संचालन के आरोप लगाए थे। जिसके बाद स्कूल के गेट में ताला जड़कर छात्रों व पालकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। शिक्षा विभाग ने वर्मा को पहले ही प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया है।
गरियाबंद में शिक्षा विभाग ने बैड टच मामले में अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुबह स्कूल परिसर से उसे हिरासत में ले लिया गया। pic.twitter.com/KE4jliCcZX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 15, 2025
बीते वर्ष शिक्षक पर लगा था बैड टच का आरोप
उल्लेखनीय है कि, बीते वर्ष गरियाबंद जिले के कलेक्टर ने पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया। मैनपुर हायर सेकंडरी के मामले की जांच करने के लिए दल का गठन किया है। गठित दल में महिला प्राचार्यों भी शामिल है। जांच दल आज मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचेगी। पीड़ित छात्राओं का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायलर वीडियो में शिक्षक पर बैड टच का आरोप लगाया था। साथ ही इस मामले में जिला प्रशासन पर अनदेखी का भी आरोप लगाया था।
आदिवासी विद्यालय की छात्रा गर्भवती
वहीं दो दिनों पहले सुकमा जिले में आवासीय विद्यालय में पढ़ रही 8वीं की छात्रा 7 महीने की गर्भवती होने का मामला सामने आया था। छात्रा पिछले 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी। प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलते ही प्रबंधन ने छात्रा का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें गर्भधारण की पुष्टि हुई थी।
