शराबी शिक्षक की शर्मनाक करतूत: नशे में छात्र से गाली- गलौच कर कार कुचलने की कोशिश, थाने में शिकायत दर्ज

फिंगेश्वर थाना
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक शिक्षक ने शराब के नशे में अपने ही स्कूल के छात्र से गाली-गलौज करते हुये कार से कुचलने की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित छात्र ने पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्र की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
गरियाबंद जिले में एक शिक्षक ने शराब के नशे में अपने ही स्कूल के छात्र से गाली-गलौज करते हुये कार से कुचलने की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित छात्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। pic.twitter.com/q8jqLMBmeU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 14, 2025
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित छात्र ने बताया कि, वह फिंगेश्वर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में स्कूल का शिक्षक अपनी कार से आया और गाली-गलौज करने लगा। छात्र ने आगे कहा कि, शिक्षक शराब के नशे में था। विरोध करने पर उसने उसे अपनी कार से कुचलने की कोशिश की। किसी तरह से उसनी अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों के पहुंचते ही वह भाग निकला।
गरियाबंद जिले में एक शिक्षक ने शराब के नशे में अपने ही स्कूल के छात्र से गाली-गलौज करते हुये कार से कुचलने की कोशिश की। जिसके बाद पीड़ित छात्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। pic.twitter.com/Rw2YEgNntH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 14, 2025
परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
शिक्षक के भागने के बाद छात्र घर पहुंचा और घटना की जानकारी घर वालों को दी। जिसके बाद परिजन फिंगेश्वर थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
