बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप फ्री: 4 जून को हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मनाया जाएगा 'दाई-बाबा दिवस'

4 जून को सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 'दाई-बाबा दिवस' मनाकर बुजुर्गों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और सम्मान प्रदान किया जाएगा।
यशवंत गंजीर-कुरुद। छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के सम्मान और उनके बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक नई पहल करते हुए 4 जून को सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 'दाई-बाबा दिवस' का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्येक बुधवार को होने वाले हेल्थ मेले के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम की थीम- हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर
इस विशेष दिवस की थीम 'हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर' रखी गई है। कार्यक्रम के दौरान सीएचओ, महिला और पुरुष स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनें बच्चों को प्रेरित करेंगी कि वे अपने दादा-दादी या नाना-नानी को लेकर हेल्थ मेले में शामिल हों।
विशेष सुविधाएं और जांचें
कार्यक्रम स्थल पर बुजुर्गों के अनुकूल व्यवस्था की जाएगी, जिसमें बैठने की सुविधा, छाया और पेयजल की व्यवस्था शामिल होगी। बुजुर्गों के लिए निम्न स्वास्थ्य जांचें की जाएंगी:
रक्तचाप और रक्त शर्करा परीक्षण
मोतियाबिंद की जांच
हड्डियों की जांच
मानसिक स्वास्थ्य व संज्ञानात्मक परीक्षण
डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड और आयुष्मान योजना से जोड़ना
हर बुजुर्ग को एक स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट, बीएमआई और चिकित्सकीय सुझाव दर्ज होंगे। जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें डिजिटल हेल्थ आईडी (आभा आईडी) से जोड़कर पंजीकरण भी किया जाएगा।
प्रशासन की तैयारी
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी विकासखंडों में आयोजन की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में यह विशेष दिवस सफलतापूर्वक मनाया जा सके।
