CRPF के DIG की इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त: नवा रायपुर में सेलेरियो कार से टकराई, चार लोग गंभीर रूप से घायल

seriously injured
X

CRPF DIG की इनोवा कार की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

नवा रायपुर सेक्टर-17 में CRPF DIG की इनोवा कार की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर सेक्टर-17 स्थित कायाबांधा इलाके में बुधवार 21 मई को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब एक इनोवा वाहन ने तेज रफ्तार में सामने से आ रही मारुति सेलेरियो कार को जोरदार टक्कर मार दी। इनोवा वाहन कथित तौर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डीआईजी की थी। हालांकि, हादसे के समय वाहन में कोई वरिष्ठ अधिकारी सवार नहीं थे। बताया जा रहा है कि इनोवा में केवल ड्राइवर और अन्य स्टाफ मौजूद थे।


मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए बालकों अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायल व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story