पूर्व विधायक पर कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी, कानून के घेरे में अरुण तिवारी

Former MLA Arun Tiwari arrested
X

ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्र टिप्पणी के मामले में पूर्व विधायक अरुण तिवारी गिरफ्तार


सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व विधायक अरुण तिवारी गिरफ्तार।

कमलेश मोदी- बिलासपुर। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर की पूरे देश में सराहना हो रही है, लेकिन इसी बीच बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गई।

टिप्पणी को लेकर सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज

भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने इस टिप्पणी को लेकर सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अरुण तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 और 352(N) के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना प्रारंभ की। 4 जून को दोपहर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अरुण तिवारी को उनके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आगे की जांच जारी है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story