करंट की चपेट में आई पूर्व विधायक की मां: शकुंतला साहू की मां के साथ घर से लगी बाड़ी में हादसा, मौके पर हुई मौत

पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां लीला देवी की करंट लगने से मौत हो गई
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की माता लीला देवी साहू (उम्र लगभग 60 वर्ष) की बुधवार 28 मई को सुबह करंट लगने से मौत हो गई। घटना करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, लीला देवी अपने निवास के पीछे स्थित बाड़ी में सफाई कर रही थीं। इसी दौरान किसी विद्युत उपकरण या खुले तार की चपेट में आकर उन्हें जोरदार करंट लगा, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां लीला देवी की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है। @BalodaBazarDist #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/bKkD7A0jEC
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 28, 2025
पलारी पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना मिलने पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विद्युत संबंधी पहलुओं की भी जांच की जा रही है कि करंट लगने की स्थिति कैसे बनी। यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सुरक्षा और उपकरणों की नियमित जांच की आवश्यकता की ओर ध्यान खींचता है।
छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की मां लीला देवी की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है। @BalodaBazarDist #Chhattisgarhnews pic.twitter.com/UdEADi0L1g
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 28, 2025
