ननकी ने फोड़ा घोटाला बम: पूर्व गृहमंत्री कंवर ने बताया- 10% खरीदकर भुगतान 100% का किया जा रहा, जांच टीम गठित

Former Home Minister Nankiram Kanwar
X

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पशु पालन विभाग में दवाओं की खरीदी में हुए घोटाले की शिकायत की है। मामले में उन्होंने कई सालों से घोटाला चलने का आरोप लगाया है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पशु पालन विभाग में दवाओं की खरीदी में हुए घोटाले की शिकायत की है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विभाग के सचिव ने टीम बनाकर हफ्ते भर के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। ननकी राम कंवर ने आरोप लगाया कि, यह घोटाला बीते कई सालों से चल रहा है।

ननकी राम कंवर ने बताया कि, पशुपालन विभाग में दवाओं की खरीदी में अब तक अरबों का घोटाला हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि विभाग में 10 प्रतिशत की खरीदी की जा रही है और भुगतान पूरे 100 प्रतिशत का किया जा रहा है। औषधि खरीदी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद विभाग हरकत में आ गया है।

नियमों के विपरीत की गई खरीदी
ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल से लेकर अब तक पशु चिकित्सा विभाग में नियमों को ताक पर रखकर अरबों रुपये की दवाइयों की खरीदी की गई है। जिलों के उपसंचालकों के माध्यम से वैक्सीन, औषधि और सप्लीमेंट की खरीदी भंडार क्रय नियमों के विपरीत की जाती रही है।

6 सदस्यीय जांच टीम गठित
ननकी राम कंवर की इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है और टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायत में कहा गया है डीलरों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह धांधली लंबे समय से चल रही है। ननकीराम कंवर ने मांग की है कि दवाइयों की खरीदी सीधे निर्माता कंपनियों से निविदा प्रक्रिया के आधार पर हो, ताकि गुणवत्तापूर्ण औषधि मिले और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे।

अधिकारियों तक पहुंचाई जा रही रकम
फर्जी बिलों के जरिये करोड़ों रुपये की रकम डीलरों और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है। संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने मामले में जांच टीम गठित कर दी है। और टीम को सात दिन के भीतर तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन सहित अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story