भूपेश बघेल की सुप्रीम कोर्ट में याचिका: गिरफ्तार न कर जांच में सहयोग का अवसर मांगा

Former CM Bhupesh Baghel
X

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाला मामले में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने गिरफ्तार न कर जांच में सहयोग देने के लिए अवसर की मांग की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब, कोयला और महादेव सट्टा एप जैसे घोटालों में नाम आने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। जिसमें उन्होंने गिरफ्तार नहीं कर जांच में सहयोग का अवसर देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी को राजनितिक द्वेष बताया है।

दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाला मामले में याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा- वे जांच में पूरा सहयोग देंगे, लेकिन गिरफ्तारी से उन्हें राहत दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा - बेटे चैतन्य बघेल को राजनीतिक द्वेष के चलते गिरफ्तार किया है। उसी तरह उन्हें भी निशाना बनाकर गिरफ्तारी की जा सकती है।

याचिका पर सोमवार को सुनवाई
सूत्रों के अनुसार, इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो सकती है। इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। चैतन्य बघेल की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि, न तो उनका नाम शराब घोटाले की ईडी एफआईआर में है और न ही किसी के बयान में उनका उल्लेख किया गया है। इसके बावजूद राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है।

ईडी कर रही मामले की जांच
पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। बघेल की यह याचिका ऐसे समय में दाखिल की गई है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संबंधित मामलों की जांच तेज कर दी है। इससे पहले शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा ने भी सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से राहत की मांग करते हुए इसी प्रकार की याचिका दाखिल की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story