बलौदाबाजार में स्वाट कमांडो टीम का गठन: ट्रेनिंग देकर हाई-रिस्क ऑपरेशनों के लिए किया जायेगा तैयार, सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

Formation SWAT Commando Team-
X

चयनित जवानों को ट्रेनिंग देते हुए अफसर 

बलौदा बाजार जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए में स्वाट कमांडो टीम का गठन किया गया है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग ने एक नई पहल की है। जिले के चुनिंदा जवानों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर उन्हें स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स (SWAT) टीम के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह टीम आपात स्थितियों में तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम होगी।

जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से योग्य एवं तेज-तर्रार जवानों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का संचालन विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि स्वाट टीम किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हाई-रिस्क ऑपरेशनों के लिए किया जायेगा तैयार
स्वाट टीम के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे। इनमें हैंड स्टन ग्रेनेड, शॉर्ट रेंज शेल समेत अन्य आधुनिक हथियार शामिल किए गए हैं। यह टीम कुछ ही मिनटों में तैयार होकर घटना स्थल पर पहुंच जाएगी और हर हालात से निपटने में सक्षम रहेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद यह विशेष टीम चौबीसों घंटे हाई-रिस्क ऑपरेशनों के लिए तैयार रहेगी।

जिले की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
बाहरी मदद पहुंचने तक स्वाट टीम हालात को संभालने, भीड़ नियंत्रण करने और दंगाई स्थितियों को काबू में रखने का कार्य करेगी। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि, स्वाट टीम के गठन से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story