जंगल की अवैध कटाई: एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार, लोगों ने पटवारी की भूमिका पर भी उठाए सवाल

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में अन्य व्यक्तियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं लोगों ने मामले में पटवारी की भूमिका पर भी जांच की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि, 4 जुलाई को केन्दा के निकट स्थित जंगल में आरोपी ने जंगल की अवैध कटाई की गई थी। जिसमें राष्ट्रीयकृत प्रजाति व फलदर पेड़ शामिल थे। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने अपने मातहतो को फटकार लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही थी। वहीं अब वन विभाग की टीम ने आरोपी को तहसील कार्यालय बेलगहना से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस दौरान पेड़ कटाई के दौरान प्रयुक्त पावर कट ( बैटरी चलित आरी ) जब्त कर ली गई।
इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ की बेटी का टीम इंडिया में चयन: बालोद की किरण पिस्दा भारतीय महिला फुटबाल टीम का होंगी हिस्सा
एनएच किनारे के जंगलों पर चलाई थी आरी
इस संबंध में एसडीओ फॉरेस्ट निश्चल शुक्ला ने बताया कि, आरोपी धरम सिंह मानिकपुरी निवासी केन्दा ने नेशनल हाईवे सड़क के किनारे के जंगल की कटाई की थी। ताकि भविष्य में या तो उसे बेचकर पैसे कमा सके या फिर व्यापार कर पैसा कमा सके। शुक्ल ने बताया कि, मातहत अधिकारी व कर्मचारियों को आरोपी की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है।
पटवारी पर उठे सवाल
एसडीओ शुक्ल ने बताया कि, आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है। जिसके बाद आरोपी को चौदह दिन की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है। शुक्ल ने यह भी बताया कि, मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्मता से जांच की जाएगी तथा किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं मामले में ग्रामीणों ने केन्दा के पटवारी की भूमिका की भी जांच की मांग की है।