तस्करों पर वन विभाग की कार्रवाई: बिना अनुमति लकड़ी काट कर ले जा रहे उत्तरप्रदेश के तस्कर गिरफ्तार

बिना अनुमति काटे लकड़ी और वाहन जब्त
X

बिना अनुमति काटे लकड़ी और वाहन जब्त 

सीतापुर में बेखौफ लकड़ी तस्कर धड़ल्ले से पेडों की कटाई कर रहे हैं। वन विभाग ने बिना अनुमति काटी गई लकड़ी समेत वाहन को जब्त कर लिया है।

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर में बिना अनुमति लिए पेड़ो की कटाई कर उत्तरप्रदेश ले जा रहे लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। शासन प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति के काटे गए पेड़ समेत वाहन को वन विभाग ने जब्त किया है। लकड़ी समेत जब्त वाहन को पकड़ने के बाद वन विभाग उसे अपनी अभिरक्षा में रखे हुए है।

उल्लेखनीय है कि, लकड़ी कटाई में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दी गई ढिलाई से क्षेत्र में लकड़ी तस्करों की अच्छी खासी फौज खड़ी हो गई है। वह अब किसानों से सांठगांठ कर उसे झांसे में लेकर बिना अनुमति लिए उसके पेड़ो की कटाई कर उत्तरप्रदेश में खपा रहे है। लकड़ी के इस अवैध काम मे मोटी कमाई होता देख अंतर्राज्यीय लकड़ी तस्करों का गिरोह भी क्षेत्र में सक्रिय हो गया है।

किसानों की आड़ में काट रहे हैं तस्कर पेड़
क्षेत्र में लकड़ी कटाई को लेकर लकड़ी तस्कर गिरोह के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गया है। लकड़ी के अवैध कारोबार मे होने वाली मोटी कमाई की वजह से बढ़ते प्रतिस्पर्धा के कारण क्षेत्र में कई बार तस्करों के बीच खूनी संघर्ष की स्थिति निर्मित हो चुकी है। लकड़ी कटाई को लेकर बढ़ते जा रहे प्रतिस्पर्धा एवं प्रशासन की कार्रवाई से बचने के बीच कई लकड़ी तस्कर सिस्टम का रुख अपनाने लगे है। वो किसानों के माध्यम से एसडीएम कार्यालय में पेड़ कटाई की अनुमति के लिए आवेदन लगाने लगे है।

किसान को साल में केवल दस पेड़ काटने की अनुमति
एसडीएम कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद वो उसकी आड़ में हजारों पेड़ काट देते है। गौरतलब है कि एसडीएम कार्यालय से किसान को साल में केवल दस पेड़ काटने की अनुमति दी जाती है। इस अनुमति की आड़ में वो किसान की जगह लकड़ी तस्कर 10 की जगह सैकड़ो पेड़ काट डालते हैं। ग्रामीण जब जरूरत से ज्यादा काटे जा रहे पेड़ो पर आपत्ति दर्ज कराते है तब वो अनुमति दिखा उनका मुंह बंद करा देते है। वहीं कुछ लकड़ी तस्कर गिरोह ऐसा है जो शासन प्रशासन के नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति के ही बेखौफ होकर पेड़ों की कटाई करा देते है।

उत्तरप्रदेश ले जाते समय पकड़ा गया तस्कर
ऐसा ही एक मामला सब डिवीजन सीतापुर के वनक्षेत्र बतौली बिलासपुर के घुटरापारा में देखने को मिला। जहां लकड़ी तस्करों ने शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति के अवैध रूप से पेड़ो की कटाई करा दी। किसानों से सांठगांठ कर पेड़ो की अवैध कटाई के बाद लकड़ी तस्कर इसे खपाने उत्तरप्रदेश ले जाने की तैयारी में थे। इस बात की भनक ग्रामीणों को लगने के बाद उन्होंने वन विभाग को इससे अवगत कराया। सूचना के बाद वन विभाग का अमला घेराबंदी कर वाहन समेत जब्त कर लिया। जिसे अपनी अभिरक्षा में लेते हुए वन विभाग ने लकड़ी से भरी वाहन को कार्यालय में खड़ा करा दिया है।

वाहन में लोड लकड़ी सेमर प्रजाति की
इस संबंध में एसडीओ वन प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि वाहन में लोड लकड़ी सेमर प्रजाति का है। जिसे बिना अनुमति के कटवाया गया था। इस बात की सूचना मिलने के बाद वाहन को लकड़ी समेत जब्त किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story