छत्तीसगढ़ में पोरा तिहार की धूम: मंत्री रामविचार के आवास पर विशेष आयोजन, बघेल बहनों के साथ मनाएंगे उत्सव

pora festival
X

पोरा त्यौहार पर बिकने वाले मिट्टी के बैल ( फोटो - मेनका मसिया )

छत्तीसगढ़ में हर्षोल्लास के साथ पोरा तिहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री रामविचार नेताम के आवास पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज धूमधाम से लोकपर्व पोरा तिहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम के शासकीय बंगले में पोरा तिहार का भव्य आयोजन होगा। यह कार्यक्रम नवा रायपुर अटल नगर स्थित सरकारी आवास परिसर में होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान सरकार के सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही आम जनता भी इस पारंपरिक पर्व में सहभागी होगी।

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में धूमधाम से तीजा- पोरा तिहार मनाएंगे। दोपहर 11 से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महतारी और बहने शामिल होंगी।


पशु-प्रेम का प्रतीक है पोरा
तिहार छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति और पशु-प्रेम का प्रतीक है। जिसे यहां के लोग हर्षोल्लास के साथ मानते हैं। आज के दिन किसान अपने खेतों के साथी बैलों को सजाते हैं। साथ ही पारंपरिक विधि- विधान से पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन गांव से लेकर शहरों के बाजार में मिट्टी और लकड़ी के बैलों की मांग अधिक होती है। वहीं कई ग्रामीण इलाकों में इस दिन बैल दौड़ के साथ मेले का आयोजन किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story