सुकमा भी बाढ़ की चपेट में: शहर में भरा पानी, नदी में फंसे ग्रामीण का 29 घंटे बाद रेस्क्यू, मंत्री कश्यप ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश

Flood
X

भारी बारिश के चलते नदी उफान पर

सुकमा में भयानक बाढ़ के बीच फंसे ग्रामीण को 29 घंटे बाद नगरसेना की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। मंत्री केदार कश्यप ने भी फ़ोन में बात कर स्थिति का जायजा लिया।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर जारी है। इसी बीच अंदुमपाल में 29 घण्टे से गोरली नदी में फंसे ग्रामीण को नगरसेना की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मंगलवार को नदी में अचानक पानी बढ़ गया था जिसके कारण ग्रामीण नदी के बीच पेड़ के सहारे फसा था।

दरअसल, कलेक्टर देवेश ध्रुव के मार्गदर्शन में छिंदगढ़ तहसीलदार जनपद सीईओ की उपस्थिति में ग्रामीण का रेस्क्यू किया गया। 60 वर्षीय ग्रामीण को जिला प्रसासन और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में बाढ़ के हालत हो लेकर चिंता जताई है।


सीआरपीएफ हेडक्वार्टर हुआ लबालब
सुकमा मुख्यालय के वार्ड 11, 12, 13 में सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। वहीं सुकमा जिला मुख्यालय स्थित सेकेंड बटालियन के हेडक्वार्टर भी बाढ़ से अछूता नहीं रहा। यहां के कार्यालय को पूरी तरह से खाली कराकर जवानों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।

मंत्री कश्यप ने अफसरों को दिए निर्देश
मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में बाढ़ की स्थिति की भी जानकारी ली है। उन्होंने सुकमा कलेक्टर को फोन पर स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मैदानी अमले को 24 घण्टे अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही मंत्री कश्यप ने बाढ़ प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story