वित्तमंत्री से मिले युवा भाजपा नेता: जन्मदिन की बधाई देने समर्थकों के साथ पहुंचे चौधरी के गृहग्राम

OP Choudhary Birthday Young BJP leader Kishore Devangan congratulated
X

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के जन्मदिन पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने बधाई दी 

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने युवा भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ उनके गृहग्राम पहुंचे।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम-नवपारा। पूर्व आईएएस और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने बधाई दी। अपने समर्थकों और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों को लेकर श्री देवांगन, श्री चौधरी के रायगढ़ जिला स्थित गृह ग्राम पहुंचे और श्री चौधरी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

श्री देवांगन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों को इतनी दूर से आया देखकर श्री चौधरी काफी खुश हुए। उन्होंने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने और शुभकामनाएं देने के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया। साथ ही अपने अनुज किशोर देवांगन को उसके जनहितैषी कार्यों के लिए बधाई देते हुए लगातार आगे बढ़ते रहने का शुभाशीष दिया।


लंबे समय से है व्यक्तिगत संबंध
बता दें कि, श्री चौधरी के साथ किशोर देवांगन का उस समय से व्यक्तिगत संबंध है, जब श्री चौधरी आईएएस थे। रायपुर कलेक्टर रहने के दौरान श्री चौधरी जब भी नवापारा आते तो किशोर के निवास जरूर पहुंचते थे। नौकरी से त्यागपत्र देकर श्री चौधरी के राजनीति में आने से लेकर आज तक किशोर का श्री चौधरी के साथ वह अपनत्व बरकरार है। इस दौरान श्री चौधरी के दोनों विधानसभा चुनाव में किशोर अपनी टीम के साथ उनके चुनावी क्षेत्र में लगातार उनके जनसंपर्क में जुटे रहे।

चौधरी के निर्णय छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने वाले : किशोर
किशोर देवांगन का कहना है कि, श्री चौधरी एक बेहतर आईएएस तो थे ही, एक राजनेता के रूप में भी उन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यों से दर्शाया है कि, जनसेवा की ईमानदार भावना अगर व्यक्ति में हो, तो उसका लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को जरूर मिलता है। एक वित्तमंत्री के रूप में अपने अल्पकाल में ही श्री चौधरी ने छत्तीसगढ़ का कायाकल्प करने के लिए जो निर्णय लिए हैं, वे मील का पत्थर साबित हुए हैं। छत्तीसगढ़वासियों की विकसित भारत के तर्ज पर विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा करने में श्री चौधरी की अहम भूमिका रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story