खाद वितरण में गड़बड़ी: गोदाम प्रभारी को किया गया निलंबित, जांच के दौरान गायब मिले कई टन खाद

Fertilizer
X

गोदाम में खाद की जांच करते हुए अफसर

अंबिकापुर में खाद वितरण में लापरवाही मामले में गोदाम प्रभारी को कर दिया गया। जांच के दौरान गड़बड़ी सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बड़ा खाद घोटाला का उजागर हुआ है। जिसके बाद खाद वितरण में गड़बड़ी करने पर गोदाम प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। कलेक्टर ने खाद गोदाम प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। जिला विपणन अधिकारी की जांच में गड़बड़ी का मामला सामने आया था।


दरअसल, अंबिकापुर खाद गोदाम का भौतिक सत्यापन कराया गया। सत्यापन में डीएपी में 115 मीट्रिक टन, एनपीके 161 टन और यूरिया 186 टन गोदाम से गायब मिला। जिसके बाद लापरवाही बरतने के मामले में खाद गोदाम प्रभारी अर्पण तिर्की को निलंबित कर दिया गया। बता दे कि, सेवा सहकारी समितियों को खाद का वितरण विपणन संघ (मार्कफेड) के गोदामों से किया जाता है।

पूर्व खाद्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस ने सहकारी समितियों का किया घेराव
वहीं शुक्रवार को पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में बतौली कांग्रेस ने बिलासपुर, सेदम के सहकारी समितियों का घेराव किया। वे किसानों के लिए खाद-बीज की मांग कर रहे हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के नाम बतौली तहसीलदार तारा सिदार को ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान समितियों के घेराव की जानकारी मिलने पर बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

कांग्रेसियों ने किया समितियों का घेराव
पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में बतौली कांग्रेस नेताओं सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसानों को सेदम और बिलासपुर के सहकारी समितियों का घेराव कर खाद-बीज की मांग नारे बाजी के साथ की।

खाद्य बीज उपलब्ध नहीं होने से पिछड़ रही खेती
पूर्व खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि, भाजपा सरकार की बेरुखी के कारण पूरे प्रदेश में खाद्य बीज समितियों में उपलब्ध नहीं है। सरकार की लापरवाही के कारण किसान डीएपी खाद, एन पी खाद की कमी से जूझ रहे हैं। इससे किसानों को धान और मक्के की पैदावार में 25-30 प्रतिशत का नुकसान होगा। केंद्र और राज्य सरकार के कृषि मंत्री विदेशी मुद्रा बचाने के उद्देश्य से इन खादों का आयात नहीं कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story