खेतों तक नहीं पहुंचा नहर का पानी: विधायक संदीप साहू ने अफसरों को लगाई फटकार, किसानों ने भी लगाये आरोप

किसानों के साथ विधायक संदीप साहू
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के किसानों के खेतों तक अब तक पानी नहीं पहुंचा है। जिसके कारण धान की फसलें सिंचाई संकट से जूझ रही हैं। वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए कसडोल विधायक संदीप साहू ने सिंचाई विभाग के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने पर अफसरों को फटकार लगाई है।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए कसडोल विधायक संदीप साहू ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। विधायक संदीप साहू ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगते हुए कहा कि, इस लापरवाही से किसानों की मेहनत पर संकट खड़ा हो गया है। विधायक ने नहरों को नुकसान पहुँचाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान भी उपस्थित रहे।
बलौदाबाजार। किसानों के खेतों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर विधायक संदीप साहू ने सिंचाई विभाग के अफसरों की बैठक लेकर उन्हें फटकार लगाई है. @BalodaBazarDist #Chhattisgarh @sandeepsahuCG #farmers #Fields #Water pic.twitter.com/OkDZUiZaMA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 28, 2025
किसानों ने अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
किसानों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, विभाग की ओर से नहरों की नियमित सफाई नहीं की जाती और न ही पेट्रोलिंग की व्यवस्था है। सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी यह तक देखने नहीं आते कि पानी अंतिम छोर तक पहुँचा या नहीं। वहीं किसानों ने मांग की कि नहरों को क्षति पहुँचाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में उनकी मेहनत और फसलें इस तरह संकट में न पड़ें।
शरारती तत्वों ने नहरों को तोड़ा
स्थिति यह भी सामने आई है कि कुछ स्थानों पर अधिक पानी लेने की होड़ में शरारती तत्वों ने नहरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। नहर कटने से पानी बीच रास्ते ही बहकर नष्ट हो रहा है और आगे के गाँवों तक नहीं पहुँच पा रहा।

बीस दिन बाद भी नहीं पहुंचा पानी
गंगरेल बांध से नहरों में पानी छोड़े जाने के बीस दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी जिले के कई गांवों के अंतिम छोर तक नहरों का पानी नहीं पहुँच पाया है। इससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं और वे गहरी चिंता में हैं।
