एक्शन में प्रभारी सचिव: स्कूल और अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा, बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश

फरसगांव स्कूल और अस्पताल का औचक निरीक्षण करते प्रभारी सचिव
X

औचक निरीक्षण करते प्रभारी सचिव 

कोंडागांव जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह ने फरसगांव स्कूल और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने दवाइयों के स्टॉक का जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत की।

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह ने फरसगांव स्कूल और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उन्होंने दवाइयों के स्टॉक का लिया जायजा और आपातकालीन दवाओं को स्टॉक में रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कन्या हाई स्कुल और पीएम श्री अंग्रेजी विद्यालय में पालक संघ के बैठक में शामिल होकर समस्याएं सुनी। प्रभारी सचिव ने स्कूली छात्राओं से सीधा संवाद कर शिक्षा और छात्रावास की सुविधाओं का हाल- चाल जाना। पालकों की मांग पर पीएमश्री विद्यालय के लिए तत्काल सड़क मार्ग दुरुस्त करने और हाई स्कूल के लिए नवीन भवन बनाने के निर्देश दिए।

ये कलेक्टर और रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान कोंडागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एसडीएम अश्वन कुमार पुषाम, फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, जन प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story