अवैध खाद भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई: 12 हजार बोरी से ज्यादा यूरिया खाद जब्त, 3 ट्रक सीज

Farasgaon illegal fertilizer storage raid urea -3 trucks seized
X

अवैध खाद भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई

कोंडागांव जिले के ग्राम गमरी में अवैध खाद भंडारण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। अलग-अलग जगहों से लगभग 12 हजार बोरी से ज्यादा यूरिया खाद जब्त किया गया है।

कुलजोत सिंह संधू-फरसगांव। कोंडागांव जिले के ओडिशा राज्य से लगे क्षेत्र ग्राम गमरी में बिना वैध दस्तावेज के खाद भंडारण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। केशकाल एसडीएम, कृषि विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए एक गोदाम समेत 3 ट्रकों को सीज किया है।

बता दें कि, कार्रवाई के दौरान भंडारण किए गए लगभग 12 हजार बोरी से ज्यादा यूरिया खाद जब्त किया गया है। बाजार में जब्त खाद की कीमत 31 लाख रुपये है। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।


ट्रक सीज

खाद संकट से किसान परेशान
वहीं सरगुजा जिले में खरीफ सीजन की शुरुआत होते ही किसानों को खाद की भारी किल्लत और केसीसी लोन में कटौती जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने किसानों के साथ अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नीरज कौशिक से मुलाकात की और समस्याओं को जल्द सुलझाने की मांग की।

किसानों के साथ खड़े पूर्व मंत्री भगत
पूर्व मंत्री ने बताया कि, किसान समितियों में खाद की भारी कमी है, जिससे किसानों को खेती करने में काफी परेशानी हो रही है। खरीफ फसलों के लिए समय पर खाद न मिलने के कारण किसान चिंतित हैं और खेती कार्य पिछड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन में की जा रही कटौती का मुद्दा भी उठाया, जिससे किसानों की आर्थिक मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story