किसान ने लगाई फांसी: पिता की मौत की खबर सुनते ही बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश

थाने में बैठे परिजन
कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में पिता ने अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के जाने के गम में बेटे ने जहर खा लिया। बेटा पिता के फांसी लगाने की जानकारी देने थाना पहुंचा था। पोस्टमार्टम के दौरान बेटे के किट नाशक के सेवन की जानकारी मिली। जिसके बाद आनन- फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह पूरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनाबेडा का है।
नाबालिग युवती ने कीटनाशक का सेवन कर की आत्महत्या
कोतबा में एक आदिवासी नाबालिग युवती ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। यह घटना गुरुवार रात की है। परिजनों ने युवती के जीवित होने की आस में उसे उठाकर इलाज के लिए कोतबा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका युवती का नाम पुनम सिदार है। वह कोतबा के वार्ड क्रमांक 5 में रहती थी। बीते गुरुवार रात को पुनम ने फसल में कीटों के उपयोग लाये जाने वाले (फोरेट) कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। वहीं आनन-फानन में परिजनों ने कोतबा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों में शोक की लहरभाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व इस घटित घटना से परिवारजनों और नगर में शोक की लहर छाई हुई है। बरहाल पुलिस मौत के कारणों की पतासाजी में जुट गई हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया हैं।
