केशकाल घाटी का अद्भुत दृश्य: नेशनल हाइवे किनारे दिखा हिरणों का झुंड, देखिए ये मनमोहक वीडियो

herd of deer
X

हिरणों का झुण्ड 

केशकाल घाटी में नेशनल हाइवे-30 के किनारे हिरणों का झुंड दिखा है। इस दृश्य को लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

कुलजोत सिंह संधू - फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में नेशनल हाइवे-30 के किनारे स्थित केशकाल घाटी इन दिनों एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला है। यहां जंगल के किनारे एक दर्जन से अधिक हिरणों का झुंड खुलेआम विचरण करता नजर आया। जिसे देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों की आंखें आश्चर्य से भर उठीं। हर कोई इस दुर्लभ और सुंदर दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गया।

स्थानीय लोगों ने इस मनमोहक पल को मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे इलाके में वन्यजीवों के प्रति लोगों की रुचि और जागरूकता भी बढ़ी है।

DFO ने हिरणों की सुरक्षा के दिए निर्देश
पूर्व में भी केशकाल क्षेत्र में तेंदुआ सहित कई वन्य प्राणी देखे जा चुके हैं। अब हिरणों के झुंड के दर्शन ने क्षेत्रवासियों को रोमांच और प्रसन्नता से भर दिया है। लोग इसे प्रकृति के साथ सजीव जुड़ाव और वन्यजीवन के संरक्षण का सकारात्मक संकेत मान रहे हैं। इस संबंध में डीएफओ दिव्या गौतम ने वन विभाग के कर्मचारियों को तत्काल सतर्कता बरतते हुए हिरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story