कांकेर पुलिस का फिल्मी अंदाज: बस को ठोकर मारकर भाग रहे ट्रेलर को दौड़ाकर पकड़ा, लोगों ने चालक को जमकर धुना

People including police beating the damaged passenger bus and trailer driver
X

क्षतिग्रस्त हुई यात्री बस और ट्रेलर चालक को पीटते हुए पुलिस समेत लोग

फरसगांव में NH-30 पर केशकाल घाटी में यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे।

गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। छत्तीसगढ़ के बस्तर की लाइफलाइन माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH 30) पर सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। कांकेर से केशकाल की ओर जा रही एक यात्री बस को तेज रफ़्तार ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

नेशनल हाइव 30 में बीती दोपहर एक ट्रेलर चालक ने केशकाल घाट में बस को ठोकर मार दी, ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित भाग निकला, जिसे 50 किलोमीटर तक पीछा करके पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ा।

लात घूंसे और बाल खींचकर की धुनाई
इसके बाद पुलिस ने चारामा के मचानदुर नाका के पास सड़क पर ट्रक को खड़ा कर रास्ता ब्लॉक किया तब कही जाकर ट्रेलर पकड़ में आया। लेकिन इसके बाद ट्रेलर चालक को पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क ही जमकर धुन दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस के साथ-साथ अन्य लोग भी चालक पार लात घूंसे चला रहे है। एक पुलिसकर्मी चालक का बाल पकड़कर खींचता दिख रहा है।

डर के भागने लगा चालक
जानकारी के मुताबिक़, चालक नशे में भी नहीं था, घाट में बस के पिछले हिस्से से ट्रेलर की भिड़ंत हुई थी। जिसके बाद चालक डर गया और ट्रेलर लेकर भागने लगा। केशकाल पुलिस ने इसकी सूचना कांकेर पुलिस को दिया। जिसके बाद कांकेर पुलिस पेट्रोलिंग ने भी ट्रेलर का पीछा किया। लेकिन ट्रेलर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

पुलिस समेत लोगों ने चालक को जमकर पीटा
चारामा थाना के सामने भी पुलिस ने ट्रेलर को रोकने की कोशिश की लेकिन वहां से भी वह भाग निकला। जिसके बाद पुलिस ने मचान्दूर नाका में ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर रास्ता ब्लॉक कर दिया। तब कहीं जाकर ट्रेलर चालक ने ब्रेक मारा और पकड़ में आया। उसके बाद पुलिस ने जमकर पिटाई की और मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोग भी चालक पर लात घूंसे चलाते नजर आए है। फिलहाल चालक को केशकाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। केशकाल थाना में उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

ट्रक और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर-हेल्पर की मौत
वहीं 1 अगस्त शुक्रवार को बालोद जिले से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी। जहां एक ट्रक भूसा भरने के लिए राइस मिल के बाहर खड़ी हुई थी। ट्रक और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हुई थी। इस सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। यह पूरी घटना पुरूर थाना क्षेत्र के फ़ागुन्दाह गांव की है।

दरअसल, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ट्रक के सामने खड़े हुए थे। पीछे से अचानक टैंकर ने आ कर ट्रक को टक्कर मार दिया। जिसके कारण ट्रक ड्राइवर शैलेन्द्र ठाकुर और हेल्पर बुधलाल ढीमर दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक के साइड में खड़े तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story