आबकारी टीम के साथ बहसबाजी: लोगों पर लगे धक्का- मुक्की करने के आरोप, अवैध शराब विक्रेता को पकड़ने गई थी टीम

पुलिस की हिरासत में आरोपी अवैध शराब विक्रेता
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग के टीम के साथ लोगों ने बहसबाजी की। साथ ही लोगों पर धक्का- मुक्की करने का भी आरोप लगा है। वहीं मामले को लेकर आबकारी उप निरीक्षक ने रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग के उप निरीक्षक नीरज साहू ने बताया कि, लोगों ने आरोपी को भगाने तैयारी की थी। पहले फोन से आरोपी को छोड़ने की कह रहे थे। फिर बात नहीं बनने पर मुलाहिजा के लिए अस्पताल पहुंची टीम के साथ लोगों ने बहसबाजी करना शुरू कर दिया। वहीं इन लोगों पर आबकारी टीम के साथ बहस बाजी के साथ धक्का मुक्की का आरोप है
बलरामपुर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले को पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम के साथ धक्का- मुक्की की। मामले में आबकारी उप निरीक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। @BalrampurDist #ChhattisgarhNews #haribhoomi pic.twitter.com/OwphO90C0y
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 17, 2025
7 लीटर महुआ शराब जब्त
आबकारी विभाग की टीम ने 7 लीटर महुआ शराब 240 किलो महुवा लाहन को जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने को लेकर लोगों पर शासकीय कार्य को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगा है। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 में आबकारी टीम ने कार्यवाही की है।
