आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा: बलौदाबाजार जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, ओरिजिनल आधार कार्ड और ड्रेस कोड में हो रही एंट्री

Excise constable recruitment exam
X

एग्जाम हॉल में जाने से पहले अभ्यर्थियों की जांच करते हुए 

बलौदा बाजार जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में सुरक्षा और अनुशासन के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। ओरिजिनल आधार कार्ड और ड्रेस कोड में एंट्री दी जा रही।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच बलौदा बाजार जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6370 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए विशेष रूप से महिला सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर फ्रिस्किंग की अनिवार्य प्रक्रिया अपनाई जा रही है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है।


ओरिजिनल आधार कार्ड और ड्रेस कोर्ड बना परेशानी
परीक्षा में ओरिजिनल आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते कई परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर महिला अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड और ज़ेवरात को लेकर दिक्कतें झेलनी पड़ीं। सलवार-कुर्ती पहनकर आईं महिलाओं को हाफ बाँह की कुर्ती पहनने के लिए कहा गया, वहीं कंगन, पायल, बिछिया और अन्य ज़ेवर पहनकर आने वाली महिलाओं को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से रोक दिया गया, जिससे केंद्रों पर असमंजस की स्थिति देखी गई।

परीक्षा संचालन को लेकर कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, परीक्षा कक्षों की दीवारों पर किसी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री न चिपकी हो। सभी कक्षों में दीवार घड़ी, पर्याप्त प्रकाश, बिजली, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रकाश और छत की लीकेज आदि की जांच भी की गई है।


उड़नदस्तों की निगरानी और नियंत्रण कक्ष सतर्क
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में उड़नदस्ते और नोडल अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम को दी जाएगी।

सख्त पहचान सत्यापन और अनुशासित प्रवेश
परीक्षार्थियों की पहचान आधार कार्ड और प्रवेश पत्र के आधार पर की जा रही है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले कड़ाई से चेकिंग की जा रही है, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story