शराब घोटाला: कांग्रेस के प्रदेश सचिव तामो, पूर्व मंत्री लखमा के करीबियों सहित 15 ठिकानों पर EOW-ACB की रेड

eow, acb, raid, jagdalpur, dantewada
X

व्यापारी प्रेम मिगलानी का घर 

शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में जांच कर रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में जांच कर रही है। बता दें कि, यह कार्रवाई पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि, शनिवार सुबह 6 बजे से ईओडब्ल्यू और एसीबी की कार्रवाई जारी है। टीम जगदलपुर में व्यापारी प्रेम मिगलानी के धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर भी पहुंची। वहां पर वह जांच कर रही है।

वाड़ा में भी जारी है कार्रवाई
वहीं दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के कुम्हाररास स्थित घर पर भी टीम ने दबिश दी। सुकमा विधायक तामो, कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ सुकमा जिला मुख्यालय में भी EOW और ACB की संयुक्त टीम की कार्रवाई जारी है। चार ठिकानों पर रेड डाली गई है। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। सभी आरोपी लखमा के नजदीकी बताए जा रहे हैं। जांच टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है।

अंबिकापुर के बड़े कपड़ा व्यापारी के घर पर ACB की दस्तक
इधर अंबिकापुर के बड़े कपड़ा व्यापारी और सरकारी विभागों में सप्लायर के घर पर एसीबी की टीम ने छापा मारा है। सुबह तकरीबन 6 बजे एसीबी के एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों ने दबिश दी। सप्लायर्स फार्म का नाम दरजाराम विनोद कुमार बताया जा रहा है। इससे पहले भी इस सरकारी सप्लायर के निवास और व्यावसायिक संस्थान में ED और INCOME TAX विभाग का छापा पड़ चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story