इंजीनियर और ठेकेदार में विवाद: काम दिलाने के पैसों को लेकर हुआ झगड़े का वीडियो वायरल, इंजीनियर निलंबित

इंजीनियर और ठेकेदार
X

इंजीनियर और ठेकेदार के बीच जमकर हुए विवाद

ठेकेदार और अफसरों के बीच काम दिलाने और भुगतान कराने को लेकर किस तरह की बंदरबांट मची हुई है, इसका सटीक उदाहरण कांकेर में दिखा है।

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ में अफसर और ठकेदार मिलकर किस प्रकार से सरकारी कामों को मजाक बनाकर रख देते हैं, इसका एक सटीक उदाहरण कांकेर में देखने को मिला है। काम देने के बदले पैसों को लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के बीच जमकर हुए विवाद का एक वीडियो सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शासकीय लाईब्रेरी भवन की मरम्मत में लेन-देन को लेकर इंजीनियर और ठेकेदार के बीच जमकर बहस हुई। इसी बहस का वीडियो अब वायरल हो गया है। वीडियो में इंजीनियर लेन-देन के पैसे ठेकेदार को वापस करते दिख रहा है। मावा मोदोल लायब्रेरी भवन की मरम्मत में अनियमितता का मामला समाने आया था। इस मामले के उजागर होने के बाद ठेकेदार और इंजीनियरिंग में पंचायत प्रतिनिधियों के सामने तू- तू मैं- मै के साथ जमकर गाली- गलौज भीइ हुई।


सब इंजीनियर निलंबित
इस वीडियो के सामने आने के बाद भवन मरम्मत को लेकर सब इंजीनियर और ठेकेदार के बीच पैसे के लेन देन के मामले में कार्यवाही भी कर दी गई है। सब इंजीनियर बुधपाल वासनिक को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी ने किया निलंबित।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story