सड़क पार करते दिखे गजराज: राहगीरों में मचा हड़कंप, हरकत में आई वन विभाग की टीम

Elephants
X

सड़क पार करते हुए हाथियों का दल 

रायगढ़ जिले में अचानक जंगल से हाथियों का झुंड के रस्ते पर आने से हड़कंप मच गया। इस दौरान हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यहां के एडू बरभौना-सिंघनपुर मार्ग पर हाथियों के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जंगल के रास्ते पर अचानक हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ जाने के चलते राहगीरों में हड़कंप मच गया। वहीं इस दौरान हाथियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए।

जंगली हाथियों सड़क पार करने के दौरान दोनों तरफ फंसे ग्रामीण भी फंसे रहे। हाथियों की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। इस दौरान तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story