तीजा पर अंडा खाने की जिद ने ली जान: पत्नी ने मना किया तो नाराज पति ने कर ली आत्महत्या

Gurugram Suicide Case
X

गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड। 

धमतरी जिले में पत्नी ने अंडा सब्जी बनाने से मना किया तो पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं। यहां पर एक पत्नी ने अंडा सब्जी बनाने से मना किया तो नाराज पति ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दौरान तीज पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। पत्नी ने तीज पर्व के कारण अंडा बनाने से मना किया था। पत्नी के इसी बात से नाराज पति ने ऐसा कदम उठाया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा गांव का है। घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान टिकूराम सेन उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई है।

प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने खाया जहर
वहीं अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने जहर खा लिया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला लुण्ड्रा ब्लाक के ग्राम जरहाडीह का है। जहर खाने की जानकारी लगते ही परिजनों ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान सोनकलिया नाम से हुई है।

प्रेमी से हुआ था विवाद
परिजनों का कहना है कि, सोनकलिया का कुछ दिन पहले श्याम नाम के शख्स से विवाद हुआ था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल आगे की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story