शिक्षा विभाग में बड़ी सर्जरी: बदले गए रायपुर सहित 11 जिलों के डीईओ

mp ips transfer 29 july
X

मध्यप्रदेश में 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी सर्जरी गुरुवार को की गई। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के 11 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी बदल दिए गए हैं।

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ी सर्जरी गुरुवार को की गई। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के 11 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी बदल दिए गए हैं। डॉ. हिमांशु भारती अब रायपुर के नए डीईओ होंगे। इसके पहले भी वे कुछ माह तक रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी का पद संभाल चुके हैं। उनके पश्चात रायपुर के वर्तमान डीईओ विजय खंडेलवाल को पदभार दिया गया था। विजय खंडेलवाल को प्रतिनियुक्ति पर महासमुंह डाईट भेजा गया है। यहां वे प्राचार्य का पद संभालेंगे। रायपुर डीईओ रहने के पूर्व वे लंबे वक्त तक दानी गर्ल्स स्कूल में प्राचार्य रहे थे। ना केवल जिला शिक्षा अधिकारी बल्कि लोक शिक्षण संचालनालय और शिक्षा संभाग में भी थोक में तबादले हुए हैं। ई व टी संवर्ग व्याख्यता, भृत्य की भी तबादला सूची जारी हुई है। 183 नाम गुरुवार को जारी किए गए तबादला सूची में शामिल है।


संस्कृत बोर्ड के पूर्व प्रभारी भेजे गए बस्तर

संस्कृत बोर्ड के पूर्व प्रभारी सचिव रहे राकेश पांडेय को बस्तर भेज दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के उप सचिव एके अग्रवाल के संस्कृत विद्यामंडलम में सचिव पदभार ग्रहण पश्चात राकेश पांडेय के पास केवल रायपुर शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक का पद था। उन्हें अब बस्तर शिक्षा संभाग का संयुक्त संचालक बनाया गया है। इसके अलावा हेमंत उपाध्याय को लोक शिक्षण संचालनालय का उप संचालक बनाया गया है। कई अन्य तबादले भी लोक शिक्षण संचालनालय सहित जिला और विकासखंड स्तर पर किए गए हैं।

जानिए... कौन कहां बना डीईओ

कुमुदनी वाघ-सक्ती

एफआर वर्मा-कबीरधाम

राजकुमार कठौते- बीजापुर

रमेश कुमार-कांकेर

अशोक पटेल-नारायणपुर

जोइधाराम-सारंगढ़-बिलाईगढ़

आरपी मिरे-मनेंद्रगढ़-चिरमिरि-मानपुर

रजनीश तिवारी-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

दिनेश झा-अंबिकापुर

विजय तांडे-बिलासपुर

संजय गुहे-बलौदाबाजार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story