पति-पत्नी का खेल: साराफा व्यापारी को लुभाकर बना लिया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर बनाया कंगाल

accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

दुर्ग जिले के वैशाली नगर में पुलिस ने अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है।

जेएम तांडी- दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर में पुलिस ने अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने लोगों को ब्लैकमेल कर लगभग 02 करोड़ रुपये वसूले थे। आरोपी पति-पत्नि से ब्लैकमेलिंग एवं एक्सटॉर्सन से वसूले गए लगभग 01 करोड़ 65लाख 22 सौ रूप्ये का सामान बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 13 जून को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे और उसका पति आनंद द्वारा प्रार्थी का अश्लील विडियो बनाया लिया है। प्रार्थी के परिजनों एवं अन्य लोगों को भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर, ब्लेकमेलिंग कर प्रार्थी से करोड़ो रूपये वसूला गया है। साथ ही बड़ी रकम की माँग की जा रही है। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत अनुबंध पत्र तथा मोबाईल चैट तथा वाईस रिकाडिंग के आधार प्रथम दृष्टया आरोपी निलीमा उर्फ निलम लहरे एंव उसके पति आनंद के विरूद्ध धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-177/2025 धारा 308(2),351(2),61(2) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


पूछताछ में आरोपियों ने कबूला गुनाह
मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी निलिमा उर्फ निलम लहरे एवं उसके पति आनंद की पता तलाश किया जाकर आरोपीगणों को हिरासत में लिया जाकर अपराध के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया पूछताछ पर आरोपी नीलिमा द्वारा अपने पति के साथ मिलकर प्रार्थी का अश्लील वीडियो बनाकर षड़यंत्र पूर्वक ब्लैकमेलिंग कर प्रार्थी से करोड़ो रूप्ये वसुलना स्वीकार किया गया।

इन चीजों को किया गया जब्त
c
निलिमा उर्फ निलम लहरे के निशानदेही पर ब्लैकमेलिंग के जरिये प्राप्त नगदी रकम 16,45,000/-रूपये नगद, सोने चांदी के जेवर, सोने के बिस्किट किमती लगभग 80,49,200/- रूप्ये, 25 लाख रूप्ये का एफ.डी, 35 लाख रूप्ये का बंगला, 02 दोपहिया वाहन एवं एक एक्स.यु.व्ही वाहन किमती लगभग 8,00,000/- रूप्ये, 100 रूप्ये का डॉलर एवं 03 नग मोबाईल मय फर्जी सीम के कुल जुमला किमती लगभग 1,65,02200/- रूप्ये (एक करोड़ पेसठ लाख बाईस सौ रूपये ) का मशरूका उसके बैंक लॉकर से बरामद किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story