मटर निगलने से मासूम की मौत: फेफड़ों में फंसने से थमी सांस, मोबाइल पर वीडियो देखते समय हादसा

dead boy siddhartha
X

मृतक बालक सिद्धार्थ 

दुर्ग जिले में एक 3 वर्षीय बच्चे सिद्धार्थ की मटर फेफड़ों में फंसने से मौत हो गई। मोबाइल पर वीडियो देखते समय हादसा हुआ।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 3 वर्षीय मासूम की मटर फंसने से मौत हो गई। यह पूरी घटना जामगांव आर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक बालक का नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है। जो मोबाइल पर वीडियो देखते हुए मटर खा रहा था। इसी दौरान जब चाचा ने मोबाइल छीना, तो वह अचानक मटर का दाना निगल गया। जो सीधा उसके फेफड़ों में जाकर फंस गया। परिजन उससे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जांजगीर-चाम्पा जिले में बड़ा हादसा
वहीं जांजगीर-चाम्पा जिले में तालाब डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई थी। मामला बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव का था। जानकारी के मुताबिक, बच्चे तालाब में नहाने गए थे। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। डूबने वाले चारों बच्चों की उम्र 5 साल से 8 साल के बीच बताई जा रही है। ये बच्चे दोपहर बाद करीब 3 बजे सभी गए थे तालाब में नहाने। तालाब किनारे कपड़े देखने पर शंका होने की वजह से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story