आईजी पहुंचे बालोद: मैगजीन भवन और महिला सेल का किया शुभारंभ, स्मार्ट पुलिसिंग के दिए टिप्स

Durg Police Range, IG Ram Gopal Garg, Balod, police officers meeting
X

आईजी रामगोपाल गर्ग ने मैगजीन भवन और महिला सेल बालोद का शुभारंभ किया 

दुर्ग पुलिस रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग शुक्रवार को बालोद पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अफसरों की मीटिंग ली।

राहुल भूतड़ा- बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने जिला पुलिस बालोद और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान रक्षित केंद्र में नवनिर्मित मैगजीन भवन और महिला सेल बालोद का उन्होंने शुभारंभ भी किया। यहां श्री गर्ग ने दरबार आयोजित कर अधिकारी- कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। उनके उचित निराकरण के लिए संबंधित प्रभारियों को निर्देश दिए।

ई.साक्ष्य एप, ई. समंस और सशक्त एप पर हाईटेक पुलिसिंग की तर्ज पर जिला बालोद के सभी अधिकारी- कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से रजिस्टर कर केस दर्ज करने, समंस तामिली एवं चोरी के वाहनों का डिटेक्शन हेतु इन एप्स का उपयोग करने निर्देशित किया। साइबर क्राइम, फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों में म्यूल अकाउंट को फ्रीज कराने और म्यूल खाताधारकों पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया।


पुलिस कार्यालय बालोद में मीटिंग आयोजित
जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों एवं पुलिस कार्यालय स्टाफ के साथ थाना/ऑफिस कार्य को लेकर हुई विस्तृत चर्चा कर अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निराकरण समेत अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी उन्होंने चर्चा की। नवीन कानून के संबंध में बालोद जिले के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अध्ययन कर प्रॉपर सही जानआईजी पहुंचे बालोद : मैगजीन भवन और महिला सेल का किया शुभारंभ, स्मार्ट पुलिसिंग के दिए टिप्सकारी रखने, सटीकता से विवेचना करने के निर्देश दिए।

इन अफसरों की रही मौजूदगी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी बोनीफास एक्का, परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, बालोद थाना प्रभारी रवि पांडेय सहित सभी अधिकरी कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story