Fashion Show: दुर्ग में पहली बार रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल, अमृता प्रकाश ने बढ़ाई शो की शोभा

Red Carpet Fashion Festival
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पहली बार ऐसा फैशन इवेंट हुआ, जिसने राज्य के फैशन प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। शिवनाथ नदी के किनारे स्थित पृथ्वी पैलेस में 'रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल' का आयोजन किया गया, जिसे छत्तीसगढ़ में फैशन की दुनिया का ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
आमतौर पर इस तरह का माहौल फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल या बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ही देखने को मिलता है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ भी फैशन के नक्शे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की ओर बढ़ रहा है। इस फैशन शो का आयोजन फिनीस इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया, जिसकी डायरेक्टर शिखा साहू ने बताया कि यह आयोजन उनके पांच साल के सपनों और मेहनत का नतीजा है। उनका उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ को फैशन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।
फैशन शो में 55 प्रतिभागियों ने रैंप वॉक किया, जिसमें ‘मिस’ और ‘मिसेज छत्तीसगढ़’ के अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। सभी को स्थानीय डिजाइनर्स और मेकअप आर्टिस्ट्स ने तैयार किया। कोरबा, रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर, कवर्धा, कांकेर जैसे जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक गजेंद्र यादव रहे, वहीं शो की शोभा तब और बढ़ गई जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है क्योंकि मेरे पापा रायपुर से हैं और उन्होंने दुर्ग में पढ़ाई की है। यहां आकर मैं बहुत खुश हूं।"
उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, "जब युवाओं को ऐसा मंच मिलता है, तो यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका होता है। मैं चाहती हूं कि ऐसे आयोजन और हों, ताकि छत्तीसगढ़ का टैलेंट राष्ट्रीय मंच तक पहुंचे।" रेड कार्पेट फैशन फेस्टिवल ने साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ में न सिर्फ टैलेंट की कमी नहीं है, बल्कि अब उसे मंच भी मिल रहा है।