मोहन नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नागपुर से फरार महिला ब्राउन शुगर सप्लायर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

Durg Mohan Nagar police arrested absconding woman
X

मोहन नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नागपुर से फरार महिला ब्राउन शुगर सप्लायर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई


मोहन नगर पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में फरार महिला आरोपी चित्रा रहांगडाले को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में फरार चल रही महिला ब्राउन शुगर सप्लायर चित्रा मनोज रहांगडाले उर्फ चित्रा ठाकुर को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 222/2025 के तहत धारा 21(क), 27(क) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। पूर्व में इस मामले में देवेंद्र विश्वकर्मा, करण रंगारी और सोहेल सोलंकी उर्फ राजा/राज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

आरोपियों से 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अन्य चीज बरामद
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपियों से 2.5 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग 10,000 रूपए) और 5000 की नगदी रकम के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। आरोपिया चित्रा मनोज रहांगडाले (उम्र 37 वर्ष), निवासी ईतवारी रेलवे स्टेशन, शाद अस्पताल के सामने, थाना शांति नगर, नागपुर (महाराष्ट्र) को 9 जून 2025 को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

आगे भी सख्त अभियान रहेगा जारी
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई। दुर्ग पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story