पिता का हत्यारा गिरफ्तार: विवाद होने पर बेटे ने बाप के सर पर दे मारी थी ईंट, अस्पताल में हुई मौत

durg police
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बेटा 

दुर्ग जिले में पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे शंकरदास मारकंडे को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर में घुसकर विवाद कर रहा था, मना करने पर ईंट उठाकर पिता के सर पर मारकर उसकी हत्या कर दी।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे शंकरदास मारकंडे को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर में घुसकर विवाद कर रहा था, मना करने पर ईंट उठाकर पिता के सर पर मारकर उसकी हत्या कर दी। यह पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहटादाह गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मुसाफिर दास मारकंडे उम्र 27 साल सा. राहटादाह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 24 मई की रात करीब 10 बजे प्रार्थी का बडे़ पिता धरमपाल मारकंडे अपने घर में खाना खाकर आराम कर रहे थे। उसका लड़का शंकरदास मारकंडे अपनी पत्नी लीला मारकंडे के साथ वाद- विवाद कर रहा था। धमरपाल मारकंडे अपने लड़के शंकर मारकंडे को लड़ाई झगड़ा करने से मना किया तो लड़का शंकर तू मुझे समझाने वाला कौन होता हैं, कहते हुये गाली- गलौज कर वही पर पड़े ईंट को उठाकर अभी जान सहित खत्म कर दूंगा कहकर ईंट से सिर में मार दिया।

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जिससे धरमपाल मारकंडे के सिर एवं बायां आंख के पास चोंट आई थी। जिसका ईलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा था। ईलाज के दौरान 4 जून को उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2), 103 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story