कांग्रेस नेता को बड़ा झटका: बृजमोहन सिंह की जमानत याचिका खारिज, PM मोदी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

Congress leader Brijmohan Singh
X

कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह 

दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह की जमानत याचिका खारिज हो गई हैं। ऐसे में अब बृजमोहन सिंह को जेल में ही रहना पड़ेगा।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह की जमानत याचिका खारिज हो गई हैं। ऐसे में अब बृजमोहन सिंह को जेल में ही रहना पड़ेगा।

कांग्रेसी नेता को न्यायाधीश दिवजेंद्र नाथ ठाकुर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से बृजमोहन सिंह को एक दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। गुरुवार को जमानत के लिए बृजमोहन सिंह ने वलीक के माध्यम से आवेदन लगाया था। जमानत आवेदन पर अधिवक्ता गौरी चक्रवर्ती, पुरुषोत्तम सोनारे, प्रकाश शर्मा, संजय सिंह, सूरज शर्मा, लक्ष्मी साहू समेत अन्य वकीलों ने आपत्ति जताई।

बीजेपी की शिकायत पर केस किया गया दर्ज
सुनवाई के बाद कोर्ट ने बृजमोहन सिंह की जमानत आवेदन खारिज कर दिया है। वैशाली नगर पुलिस ने शांति नगर निवासी तुषार देवांगन ​की शिकायत पर बृजमोहन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story