मैदान में आया हार्ट अटैक: रिसाली के रावणभाठा मैदान में जीत का जश्न मनाने के दौरान फुटबाल कोच की गई जान

Coach dies of heart attack
X

कोच की मैदान में हार्ट अटैक से मौत


रिसाली रावणभाटा मैदान में फुटबॉल मैच जीत के जश्न के दौरान 52 वर्षीय कोच सुरेश राउत को हार्ट अटैक आया, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के रिसाली के रावणभाटा मैदान में एक दर्दनाक घटना घटी जहाँ 52 वर्षीय फुटबॉल कोच सुरेश राउत की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे बच्चों की टीम की जीत का जश्न मना रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरेश राउत अपने बच्चों की टीम की मैच जीतने के बाद उत्साहित होकर मैदान में ही टीम के साथ जश्न मना रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नेवई थाना पुलिस की जांच जारी
यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी 7 जून को पुलिस को दी गई। नेवई थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय खेल प्रेमियों और छात्रों में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। सुरेश राउत एक समर्पित कोच के रूप में जाने जाते थे, जो बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करते थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story