DSP की पत्नी ने नियमों की उड़ाई धज्जियां: सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर काटा केक, VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल

DSP wife
X

सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मानती हुईं DSP की पत्नी 

डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी ने नियमों को ताक पर रखकर सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाया। जिसका विडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

बालोद। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी ने सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाया। जिसका विडियो सामने आया है विडियो में दिखाई दे रहा है की कैसे एक सरकारी वाहन को डीएसपी का परिवार निजी पल के लिए उपयोग कर रहा है। यही नहीं इस दौरान मौज- मस्ती करते हुए विडियो बना रहे हैं।

सरकारी वाहन में रामानुजगंज में स्थित 12वीं बटालियन में पदस्थ सहायक सैनानी तस्लीम आरिफ का बताया जा रहा है। जिस पर उनकी पत्नी ने गाड़ी के बोनट पर बैठकर अपना जन्मदिन मनाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया हैं। नियमों के मुताबिक शासकीय वाहनों का उपयोग केवल शासकीय कार्यों के लिए ही किया जा सकता है।

सरकारी वाहन में मौज- मस्ती करते नजर आए
सरकारी वाहनों में घरेलू उपयोग या रील बनाना, वह भी नीली बत्ती के साथ सरासर नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इस विवाद के बीच और भी कई वीडियो सामने आए हैं। जिनमें डीएसपी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी में वाटरफॉल घूमने जाते नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story