नशे में धुत्त युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा: सिग्नल पर लोगों को करता रहा परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Drunk youth
X

हंगामा करने वाले युवक को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा 

अंबिकापुर में शराब के नशे में धुत्त युवक ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया।

संतोष कश्यप- अंबिकापुरछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के शहर के गांधी चौक पर शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान नशे में धुत्त युवक ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही सिग्नल पर गाड़ी चालक और राहगीरों को परेशान कर रहा था। वहीं युवक को जब ट्रैफिक पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो वह उनसे भी बहस करने लगा। मामले की सूचना पर गांधीनगर पुलिस की पेट्रोलियम टीम ने शराबी युवक को गिरफ्तार किया।

आबकारी टीम के साथ बहसबाजी
वहीं बलरामपुर में शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग के टीम के साथ लोगों ने बहसबाजी की। साथ ही लोगों पर धक्का- मुक्की करने का भी आरोप लगा है। वहीं मामले को लेकर आबकारी उप निरीक्षक ने रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को थी भगाने की तैयारी
आबकारी विभाग के उप निरीक्षक नीरज साहू ने बताया कि, लोगों ने आरोपी को भगाने तैयारी की थी। पहले फोन से आरोपी को छोड़ने की कह रहे थे। फिर बात नहीं बनने पर मुलाहिजा के लिए अस्पताल पहुंची टीम के साथ लोगों ने बहसबाजी करना शुरू कर दिया। वहीं इन लोगों पर आबकारी टीम के साथ बहस बाजी के साथ धक्का मुक्की का आरोप है।

7 लीटर महुआ शराब जब्त
आबकारी विभाग की टीम ने 7 लीटर महुआ शराब 240 किलो महुवा लाहन को जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने को लेकर लोगों पर शासकीय कार्य को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगा है। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 में आबकारी टीम ने कार्यवाही की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story